logo

श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डॉ ममता गुप्ता का अभिनंदन

सवाई माधोपुर श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा अशोक गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डॉ ममता गुप्ता का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया कि वर्तमान में मैरिज गार्डन में चोरी की घटनाएं काफी हो रही है आयोजक के रुपया एवं जेवरों के बैग आए दिन गायब हो रहे हैं। निजी एवं प्रशासनिक स्तर पर प्रयास के बावजूद अपराधी पकड़ से दूर हैं। इसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अग्र बन्धुओं ने ज्ञापन में बताया कि मैरिज गार्डन में आऐ दिन नगद राशि एवं जेवरात के बेगों की चोरी की घटनाएँ सामने आ रही है। निजी स्तर एवं पुलिस प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास के बावजूद इस प्रकार की घटनाओं का पर्दाफाश नही हो पाता है एवं अपराधी पकड से दूर रहते है। इस बाबत निम्न प्रकार की व्यवस्था यदि मैरिज गार्डन में हो जाए तो काफी हद तक चोरियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा मैरिज गार्डन में CCTV केमरे मय रिकार्डिंग लगे रहने चाहिये। ये केमरे इस प्रकार से लगे रहने चाहिये कि मैरिज गार्डन की सभी लोकेशन ट्रेस हो सके तथा रिकार्ड हो सके सभी मेरिज गार्डन में दो तीन छोटे बड़े गेट होते है लेकिन सभी गेट पर मजबूत सांकल-कुंदे नहीं होते है, वेसे ही डोरियों से बंधे रहते हैं। इसलिऐ इन मार्गो से चोर व अपराधी मौका देखकर गार्डन में प्रवेश करते है और घटना को अंजाम देते है।तथा सुरक्षित रूप से निकल जाते है। इसलिए सभी गेट सांकल कुंदो से सुरक्षित रहने चाहिये ताकि आयोजक उन पर अपने ताले लगा सके जिन लोकेशन में मैरिज गार्डन स्थापित है वहां आसपास के भी गिरोह सकिय रहते है जिन्हें पहचान के लिऐ इसी क्षेत्र के यदि गेटकीपर लगाये जा सकें तो वह गेटकीपर अपराधियों की पहचान कर सकते है तथा उनको मेरिज गार्डन में प्रवेश से रोक सकते है। 1-2 गार्डन में ऐसा देखा गया है कि मैरिज गार्डन का स्वामी भोजन के समय अपने स्तर पर ऐसे गेट कीपर को नियुक्त करता है जो आसपास के लोगो को पहचानते है और वह गेटकीपर उन्हें प्रवेश नहीं करने देते हैं जिससे भोजन व्यवस्था में अवांछित लोगो का प्रवेश नही हो पाता है। इसी प्रकार यदि दिन व रात में मेरिज गार्डन मालिक की ओर से इस प्रकार के दो शिफट के गेटकीपर लगा दिये जायें तो वह भी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सहयोग कर सकते है "चोरों से सावधान" जैसे स्लोगन भी मेरिज गार्डन में लिखा दिये जायें तो सभी संबंधित विवाह आयोजक को सावचेत करने में मदद मिल सकती है
मैरिज गार्डन में क्लॉक रूप की भी यदि सुविधा हो जाऐ तो राशि एवं आभूषण सुरक्षित रह सकते है।ऐसा देखने में आया है कि हलवाई और केटरिंग से जुडे हुऐ लोग भी बिना ड्रेस कोड के ही मेरिज गार्डन में काम करते है। इसलिऐ आयोजक को यह पता नही चल पाता है कि कोन व्यक्ति सही है तथा कोन बेकार घूम रहा है इसलिऐ समस्त स्टाफ पर ड्रेस कोड लागू होना चाहिये । यदि इस प्रकार की व्यवस्थाएँ सभी मेरिज गार्डन में हो जावें तो चोरी एवं अपराध पर अंकुश लगने में सहयोग मिल सकेगा।आपसे निवेदन है कि आप मेरिज गार्डन मालिक को उपरोक्त प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान करें जिससे वैवाहिक उत्सवो मे इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं एवं नुकसान से बचा जा सके
एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह जी नरूका को ज्ञापन दिया जिसमें शहर स्थित रामद्वारा के पास स्थित श्मशान रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसे बनवाया जाना आवश्यक है। पीडित परिवार नंगे पेर ही जाता है तथा भारी असुविधा का सामना करताहै।शहर में बंदरों का भारी प्रकोप है। सामान के नुकसान के अलावा छोटे बच्चों को काट खाते है। छतों से बच्चों / बड़ों को धक्का भी देने की घटना हुई है। अतः इनको पकडवाया जाकर बंदरों के आतंक से मुक्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करावें।
बाजारों-गलियो में रात्रि 10 बजे बाद भी कुछ लोग अकारण ही घूमते रहते है। इन्हीं में अपराधी भी घुस जाते है। पूर्व में यहां ऐसी व्यवस्था रह चुकी है कि 10 बजे बाद घूमने वाले व्यक्ति पर पुलिस अंकुश रखती थी। आवश्यक कार्य से निकलने वाला व्यक्ति अपना पहचान पत्र साथ रखता था तथा पुलिस के पूछने पर संतोषजनक उत्तर देता था। इस प्रकार की व्यवस्था भी लागू हो जावे तो अपराधों पर अंकुश लग सकता है।ज्ञापन देने वालों में राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल ,बलराम गोयल, कुंज बिहारी गोयल, ओम प्रकाश मंगल, गोपाल जिंदल, कमलेश गोयल, ओम प्रकाश गर्ग पढ़ाना वाले,नीरज मित्तल आदि थे

73
5249 views